<p style="text-align: justify;">लखनऊः जुम्मे की अंतिम नमाज को लेकर लखनऊ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मुसलमानों को घरों में 'अलविदा जुम्मा' (रमजान का अंतिम शुक्रवार) की नमाज अदा करने के लिए अपील की है. इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के प्रमुख सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महाली ने कहा कि अलविदा जुम्मा के लिए कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना को ध्यान में रखते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महाली ने कहा कि नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मुंह पर मास्क लगाए रखें. उन्होंने कहा कि इस दौरान चार से पांच लोग ही नमाज अदा करें. भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि नमाज में छठा व्यक्ति न हो.</p> <p style="text-align: justify;">एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा कि सभी को घर पर चार या अधिक लोगों के साथ एक समूह के रूप में रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज अदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नमाज के लिए पांच से ज्यादा लोग जमा न हों.</p> <p style="text-align: justify;">मौलाना ने कहा, "नमाज की पेशकश करते समय भी मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें. पांच लोग ही मस्जिद में अलविदा नमाज के लिए मौजूद रहें और कोई छठा व्यक्ति नहीं होना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;">कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के समय में एक दूसरे के घरों में भी न जाएं. रमजान का आखिरी शुक्रवार आज है. बता दें कि कोरोना के कारण लोगों को समाजिक दूरी मेंटेन करने को कहा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-virus-case-supreme-court-may-direct-oxygen-audit-1911030"><strong>ऑक्सीजन ऑडिट कराने पर SC आज दे सकता है आदेश, कोर्ट में आज इन बड़े मामलों पर जारी रहेगी सुनवाई</strong></a> </p>
from india https://ift.tt/3uqP0yL
शुक्रवार, 7 मई 2021
रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज आज, सुन्नी घर्मगुरु की अपील घर में नमाज अदा करें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.