शुक्रवार, 7 मई 2021

पुडुचेरी: एन रंगासामी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, इन्हें बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम

<p style="text-align: justify;">एआईएनआरसी प्रमुख एन रंगासामी आज केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन यहां राजनिवास में सादे समारोह में रंगासामी को शपथ दिलाएंगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रंगासामी अकेले ही शपथ लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की अगुवाई करेंगे, जिसमें बीजेपी भी शामिल है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अन्य मंत्री अगले कुछ दिन में शपथ लेंगे. इनमें बीजेपी कोटे के मंत्री भी शामिल हैं. पुडुचेरी में मुख्यमंत्री समेत छह मंत्री हो सकते हैं. हालांकि खबरें हैं कि इस बार एक उपमुख्यमंत्री भी हो सकता है, लेकिन इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं कीवही गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ए नमशिवायम् हो सकते हैं उप मुख्यमंत्री पद का दावेदार&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस छोड़ जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए ए नमशिवायम् को उप मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि उप मुख्यमंत्री की नियुक्त को लेकर केन्द्र की अनुमति का इंतजार किया रहा है. पुडुचेरी में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एआईएनआरसी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजग गठबंधन को इस चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल हुई</strong></p> <p style="text-align: justify;">तीस सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन के लिये बहुमत का आंकड़ा 16 है. राजग गठबंधन को इस चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा निर्दलीय छह उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जो मौटे तौर पर रंगासामी के समर्थन में हैं. द्रमुक ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से पांच सीटों पर उसे जीत मिली है. कांग्रेस ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/people-coming-to-delhi-from-these-two-states-should-be-in-14-days-quarantine-1911010"><strong>इन दो राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं तो 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटीन, नए स्ट्रेन की वजह से लिया गया फैसला</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3eXSjXC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.