शनिवार, 8 मई 2021

कोरोना मरीजों में घातक ब्लैक फंगस इंफेक्शन के ज्यादा मामले नहीं हैं- नीति आयोग

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कोरोना से पीड़ित मरीजों में फंगल इंफेक्शन म्यूकोरमाइकोसिस पाया जा रहा है और मुख्यत: उन लोगों में यह संक्रमण पाया जा रहा है जो मधुमेह से पीड़ित हैं लेकिन इसके ज्यादा मामले नहीं हैं. यह बात शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कही है. उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है और म्यूकोरमाइकोसिस का उपचार उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल ने एक दिन पहले ही कोविड के कारण म्यूकोरमाइकोसिस या (काला फंगस) के बढ़ते मामलों को उजागर किया था. पॉल ने कहा, "फंगल इंफेक्शन जिसे म्यूकोरमाइकोसिस कहा जाता है, वह कोविड-19 की बीमारी में पाया जा रहा है. यह म्यूकर नाम के फंगस के कारण होता है जो गीले सतह पर पाया जाता है. यह मुख्यत: उन लोगों को हो रहा है जो मधुमेह से पीड़ित हैं. यह उन लोगों में सामान्यत: नहीं पाया जा रहा है जिन्हें मधुमेह की शिकायत नहीं है. इसके ज्यादा मामले नहीं हैं और हम नजर रखे हुए हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लैक फंगस इंफेक्शन का ज्यादा प्रभाव कब होता है</strong><br />उन्होंने कहा, 'अनियंत्रित मधुमेह वालों पर म्यूकर हमला करता है. इसके अलावा मधुमेह का मरीज अगर प्रतिरोधक क्षमता को दबाने वाली दवाएं, स्टेरायड ले रहा है या जिसे कैंसर है, तो फिर उस व्यक्ति में म्यूकोरमाइकोसिस का प्रभाव ज्यादा है. अगर ऐसे रोगी गीली सतह के संपर्क में आते हैं तो इस बीमारी से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा हो जाती है.'</p> <p style="text-align: justify;">पॉल ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता को कम करने वाली लेकिन जीवन रक्षक दवाएं जैसे डेक्सामेथासोन, प्रेडनीसोलोन, मिथाइलप्रेडिनीसोलोन, डेक्सोना आदि का इस्तेमाल कोविड से पीड़ित रोगियों के इलाज में किया जा रहा है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/coronavirus-health-minister-harsh-vardhan-asks-west-bengal-cm-mamata-banerjee-to-augment-health-infra-1911413">कोरोना संकट: सीएम ममता बनर्जी को डॉ. हर्षवर्धन ने लिखी चिट्ठी, कहा- बंगाल में अधिक जांच किए जाने की जरूरत</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3vRkbUk Cadila इस महीने मांग सकती है अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए अनुमति</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3uvn3WA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.