<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने देश के विभिन्न राज्यों में अब तक 2,511 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के 161 टैंकर डिलीवर किए हैं. रेलवे के मुताबिक 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अब तक चली हैं जबकि मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए 400 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ )के 22 टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं.<br /> <br />इन ट्रेनों में राजस्थान के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस शामिल है जिसमें गुजरात के हापा से राजस्थान के कोटा के लिए 40.64 टन एलएमओ ले जाने के लिए तीन टैंकर भेजे गए हैं. अब तक 174 टन एलएमओ महाराष्ट्र में, 689 टन उत्तर प्रदेश में, मध्य प्रदेश में 190 टन, हरियाणा में 259 टन, तेलंगाना में 123 टन और दिल्ली में 1,053 टन में डिलीवर की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार को दूसरी बार एक दिन में लाख से ज्यादा नए केस आए</strong> <br />देश में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को दूसरी बार एक दिन में चार लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 412,262 नए कोरोना केस आए और 3980 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,29,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में 401,993 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">5 मई तक देशभर में 16 करोड़ 25 लाख 13 हजार 339 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 19 लाख 55 हजार 733 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 29 करोड़ 67 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. <br /><strong> </strong><br /><strong>यह भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-update-rajasthan-government-imposes-a-complete-lockdown-1910998">राजस्थान सरकार ने 15 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की, जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="%20https://www.abplive.com/news/india/people-coming-to-delhi-from-these-two-states-should-be-in-14-days-quarantine-1911010">इन दो राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं तो 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटीन, नए स्ट्रेन की वजह से लिया गया फैसला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3eWOIcw
शुक्रवार, 7 मई 2021
Home
/
india
/
देश के विभिन्न राज्यों में अबतक 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 2511 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई, रेलवे ने दी जानकारी
देश के विभिन्न राज्यों में अबतक 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 2511 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई, रेलवे ने दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.