शुक्रवार, 7 मई 2021

तमिलनाडु: स्टालिन लेंगे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ, मंत्रिमंडल में होंने 33 सदस्य

<p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई:</strong> डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन आज राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण राजभवन परिसर में आज सुबह 9 बजे होगा. स्टालिन के अलावा 33 अन्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को स्टालिन को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया. राजभवन द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र सौंपने के बाद राज्यपाल ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछली सरकार में स्टालिन उप मुख्यमंत्री थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और महासचिव दुराईमुरुगन के साथ स्टालिन ने पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें डीएमके विधायक दल का नेता निर्वाचित किए जाने के संबंध में एक पत्र दिया और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.</p> <p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि डीएमके की पिछली सरकार (वर्ष 2006-11) में स्टालिन उप मुख्यमंत्री थे और उनके पिता एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थी. इस प्रकार स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती और कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों ने 234 सदस्यीय विधानसभा में कुल 159 सीटें जीती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एआईएडीएमके ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उसकी सहयोगी भाजपा और पीएमके ने क्रमश: चार और पांच सीटें जीती हैं.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break" style="text-align: justify;"> <p><strong>पहली बार सीएम बनेंगे स्टालिन</strong></p> <p>डीएमके की पिछली सरकार (वर्ष 2006-11) में स्टालिन उप मुख्यमंत्री थे और उनके पिता एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थे. इस प्रकार स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती और कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों ने 234 सदस्यीय विधानसभा में कुल 159 सीटें जीती हैं. एआईडीएमके ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी और पीएमके ने क्रमश: चार और पांच सीटें जीती हैं.</p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="Hindi_End_of_Article_600x50_Desktop uk-text-center"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></div> <div class="Hindi_End_of_Article_600x50_Desktop uk-text-center"><a href="https://www.abplive.com/news/india/people-coming-to-delhi-from-these-two-states-should-be-in-14-days-quarantine-1911010"><strong>इन दो राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं तो 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटीन, नए स्ट्रेन की वजह से लिया गया फैसला</strong></a></div> </div> </section>

from india https://ift.tt/3nThcHY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.